
मधुबनी।
बिहार के मधुबनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के प्रभारी अंचल निरीक्षक अजय मंडल को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अजय मंडल एक जमीन विवाद के निपटारे के बदले रिश्वत मांग रहा था। जैसे ही वह पैसे ले रहा था, निगरानी विभाग की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। यह पूरी कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की गई, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी। गिरफ्तारी के बाद अजय मंडल को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है।
यह कार्रवाई मधुबनी की चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में की गई, जहां अधिकारी छिपकर डील कर रहा था। जैसे ही गिरफ्तारी की खबर फैली, पूरे जिले के अंचल कार्यालयों में हड़कंप मच गया। यह घटना इस बात का संकेत है कि निगरानी विभाग अब भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आ रहा है। विभाग की टीम की इस मुस्तैदी ने जनता के बीच एक मजबूत संदेश दिया है कि अब रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Shatak News भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी हर कार्रवाई की सच्ची और साफ रिपोर्टिंग करता रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट