
बक्सर।
बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में गिट्टी-बालू के कारोबार को लेकर हुए पुराने विवाद ने शनिवार को खूनी रूप ले लिया। सुबह नहर के पास हथियारबंद अपराधियों ने एक ही परिवार को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में विनोद सिंह, सुनील सिंह और वीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक और व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह कुल चार लोगों की जान चली गई है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल दो अन्य लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस और वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर छापेमारी तेज कर दी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस हमले में शामिल कुछ संदिग्धों के खिलाफ पहले से शिकायतें दर्ज थीं, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं होने से यह घटना हुई। गिट्टी-बालू के अवैध कारोबार को लेकर बढ़ती हिंसा अब कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या और अवैध हथियार के उपयोग की धाराओं में केस दर्ज किया है और कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट