
बिहटा/पटना।
बिहटा प्रखंड के सदिसोपुर पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत निर्मित बहुउद्देशीय खेल मैदान का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। इस खेल परिसर में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रैक, ऊंची कूद, लंबी कूद के साथ-साथ एक स्टोर रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय सिंह ने बच्चों से खेल की शुरुआत कराकर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विस्तार हेतु पंचायत स्तर पर खेल मैदानों का निर्माण कराया जा रहा है। पटना जिले में ऐसे 123 खेल मैदानों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें 76 पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं और शेष कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
बिहटा के कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि खेल मैदान बनने से ग्रामीण लोगों को बड़ी सुविधा मिली है। अब सुबह के समय बुजुर्ग व महिलाएं टहलने के लिए मैदान का उपयोग कर रहे हैं, बच्चे अपनी पसंदीदा खेलों में व्यस्त हैं और युवा सेना व पुलिस की तैयारी के लिए रनिंग अभ्यास कर रहे हैं, जो पहले सड़क किनारे जोखिम के बीच करते थे।
मुखिया पति कवि कुशवाहा ने बताया कि पहले बच्चे बिना किसी सुविधा के खुले मैदान में जैसे-तैसे खेलते थे, लेकिन अब इस खेल मैदान के निर्माण से युवा वर्ग में खेल के प्रति रुचि बढ़ी है और गांव में खेल भावना को नया बल मिला है। उन्होंने कहा कि पूरे पंचायत में इस निर्माण को लेकर खुशी और उत्साह का माहौल है।
इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता सत्य प्रकाश चौधरी, पंचायत तकनीकी सहायक कौशल किशोर सिन्हा, पंचायत रोजगार सेवक जयशंकर कुमार समेत बड़ी संख्या में बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार