पटना।

रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-2, जगनपुरा में 21 मई की रात एक गाड़ी पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित रूपेश कुमार ने थाने में लिखित शिकायत देकर शशि भूषण सिंह पर जानलेवा हमला, गाली-गलौज और पिस्तौल से धमकी देने का आरोप लगाया है।

रूपेश कुमार ने बताया कि घटना उस समय हुई जब वे रात करीब 9:30 बजे अपने घर पहुंचे। उसी दौरान शशि भूषण सिंह अपने कुछ साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से मौके पर आया और गाड़ी को हटाने को लेकर विवाद करने लगा। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पहले गाली-गलौज की और फिर रूपेश पर हमला कर दिया। जब रूपेश की पत्नी और बच्चे बीच-बचाव के लिए आए, तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाया। इसके बाद शशि भूषण ने पिस्तौल निकालकर रूपेश के सिर पर तान दी और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

रूपेश कुमार ने बताया कि पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है, जिसमें शशि भूषण पिस्तौल दिखाते हुए स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है।

पीड़ित ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव