
दानापुर।
पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर स्थित माली गली रोड में गुरुवार देर शाम एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक का शव सड़क किनारे पड़ा था, जिसे देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान चित्रकूट नगर रोड नंबर 4 निवासी स्वर्गीय अनिल राय के बेटे अमन कुमार के रूप में हुई है। जैसे ही मृतक की मां घटनास्थल पर पहुंची, अपने बेटे को इस हाल में देखकर दहाड़ें मारकर रोने लगीं।
सूचना मिलते ही दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए। पुलिस ने जब शव की तलाशी ली, तो अमन की जेब से एक संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिससे मौत की वजह को लेकर शक और गहराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अमन लंबे समय से नशे की लत का शिकार था और इस कारण उसके परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 में अमन के पिता की हत्या भी अपराधियों ने उसके बेटे की नशे की आदत को लेकर की थी। मृतक की आदतों को लेकर मोहल्ले में पहले भी चर्चा होती रही है।
इस संबंध में दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक की जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की मौत नशे की अधिक मात्रा लेने से हुई है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट