
आरा (भोजपुर)।
नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा रामनगर रोड नंबर-2 स्थित हाउसिंग कॉलोनी से रिटायर्ड सहायक अवर निरीक्षक (पुसअनि) शशिकांत ओझा के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। मूल रूप से बिहिया थाना क्षेत्र के पीपरा जगदीश गांव निवासी शशिकांत ओझा के परिजन उनकी तलाश में बेहद चिंतित हैं।
इस संबंध में उनके पुत्र विनय कुमार ने नवादा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि शशिकांत ओझा 31 जनवरी 2022 को भोजपुर जिले से पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। वर्तमान में वे अपने परिवार के साथ चंदवा रामनगर रोड नंबर-2 की हाउसिंग कॉलोनी में रह रहे थे।
विनय कुमार के अनुसार, उनके पिता 18 मई 2025 (रविवार) की शाम करीब 6 बजे खादी का कुर्ता और पैजामा पहनकर घर से निकले थे। देर रात तक वापस नहीं लौटे, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
लापता होने की सूचना पैतृक गांव सहित नाते-रिश्तेदारों को भी दी गई, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। परिजन लगातार उनकी खोजबीन में लगे हुए हैं और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी