
बिहटा।
बुधवार देर शाम कोरहर गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पूर्वी सूअर मरवा, मनेर निवासी 55 वर्षीय विनोद राय और 50 वर्षीय अजय राय बाइक से बिहटा से काम निपटाकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक एक गाय सामने आ गई, जिससे उनकी बाइक टकरा गई और दोनों घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद दोनों को इलाज के लिए बिहटा स्थित अपोलो अस्पताल लाया गया, जहां से विनोद राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान गुरुवार शाम विनोद राय ने दम तोड़ दिया। वहीं, अजय राय की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार