
डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा
बिहटा/पटना।
बिहटा में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ दानापुर एसडीएम दिव्या शक्ति, एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने नए टर्मिनल भवन के निर्माण की तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को लेकर सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं, जिससे निर्माण कार्य सुचारु रूप से आरंभ हो सके।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि आगामी 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर एक विशाल डिजिटल स्क्रीन भी लगाई जाएगी, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री का शिलान्यास कार्यक्रम और संबोधन लाइव प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने इस परियोजना के लिए कुल 116 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है और इसी माह के अंत तक निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी। यह हवाई अड्डा न केवल पटना बल्कि पूरे बिहार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार