
पालीगंज।
पालीगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लालगंज सेहरा में प्रखंड का प्रथम मनरेगा खेल मैदान का हस्तांतरण एवं खेल आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम पदाधिकारी चितरंजन कुमार ने खेल मैदान एवं खेल सामग्री को विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार मंगलम को सौंपा। इस खेल मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट एवं रनिंग ट्रैक का निर्माण पूर्ण किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को खेल के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी।
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, मनरेगा कर्मी, पंचायत समिति सदस्य विमल यादव, पीआरएस गणेश कुमार, अभियंता सत्य प्रकाश चौधरी, पीटीए अध्यक्ष शिव शंकर कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बच्चों ने नए मैदान पर विभिन्न खेलों में भाग लेकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के दौरान उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

पालीगंज प्रखंड में कुल 16 मनरेगा खेल मैदानों का शिलान्यास 19 दिसंबर को किया गया था, जिनमें लालगंज सेहरा, भेड़हरिया सियारामपुर, हबसापुर, अकबरपुर रानीपुर, आजदा सिकरिया, खनपुरा, चौरी, हरदिया बेदौली, ब्रह्मपुरा, कटका पैगंबरपुर, मेरा पतौना, माधवाँ मखमिलपुर, मुड़िका, चंदोस और सिंगोड़ी शामिल हैं। इन मैदानों का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और जल्द ही ग्रामीण युवाओं को खेल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ब्यूरो रिपोर्ट अशोक सिंह