पटना।
फुलवारी शरीफ के ढिबरा पंचायत में बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका दीदियों के साथ संवाद किया और महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे सामाजिक-आर्थिक बदलाव की मिसाल बन चुकी हैं। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सरकार ‘जीविका निधि बैंक’ के जरिए 1000 करोड़ रुपये की राशि सस्ती ब्याज दर पर ऋण के रूप में उपलब्ध कराएगी, जिससे दीदियां अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगी।

मंत्री ने कहा कि दीदियों को प्रखंड कार्यालयों की सफाई, दीदी अधिकार केंद्र की स्थापना और सिलाई केंद्र संचालन जैसी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। साथ ही उन्होंने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण, छात्रवृत्ति, उद्यमी योजना, सबला कार्यक्रम और दीदी की रसोई जैसी योजनाओं का ज़िक्र किया, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बना रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही प्रशिक्षण केंद्र, पुस्तकालय और सामुदायिक भवनों की स्थापना की दिशा में भी कदम उठाएगी।

कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुरुचिकांत मनी, क्षेत्रीय समन्वयक श्रवण कुमार, अनुराग सिंह, सामुदायिक समन्वयक निधि कुमारी, अनुपम कुमारी, सुषमा कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश ससमल, सामाजिक विकास प्रबंधक मनोज रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार दिवाकर और स्थानीय थाना अध्यक्ष सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव