
दानापुर।
दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर हाइट्स अपार्टमेंट में बीती रात भीषण चोरी की वारदात सामने आई है। नकाबपोश चार चोरों ने कंचन और एवरेस्ट ब्लॉक के तीन बंद फ्लैटों को निशाना बनाया। चोरों की यह करतूत अपार्टमेंट के सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें वे दीवार फांदकर भागते नजर आ रहे हैं। कंचन ब्लॉक में बैंक ऑफ इंडिया के चीफ इंजीनियर उमाकांत चौधरी के फ्लैट नंबर 101 और देवाशीष कुमार के फ्लैट नंबर 205 में चोरी की पुष्टि हुई है। वहीं एवरेस्ट ब्लॉक में धर्मेंद्र कुमार सिंह के फ्लैट नंबर 401 को भी पूरी तरह खंगाल दिया गया।
जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त उमाकांत चौधरी ड्यूटी पर थे और उनकी पत्नी आरा जिले में अपने विद्यालय में कार्यरत थीं। देवाशीष कुमार अपने पूरे परिवार के साथ बाहर घूमने निकले थे। धर्मेंद्र कुमार सिंह गोवा गए हुए थे और उनकी पत्नी रामगढ़ में बेटे के पास थीं। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले फ्लोर के अन्य फ्लैटों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए और फिर सीसीटीवी कैमरे को घुमाने और तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद इत्मीनान से सभी कमरों की तलाशी ली और गोदरेज, आलमीरा और बक्सों को तोड़कर सारा सामान समेट ले गए।
घटना की जानकारी मिलने पर धर्मेंद्र कुमार के साले फ्लैट नंबर 401 पर पहुंचे और बताया कि उनकी बहन ने कॉल कर चोरी की सूचना दी थी। फिलहाल चोरी गए सामान की कीमत का आकलन नहीं हो सका है क्योंकि फ्लैट मालिक अभी बाहर हैं। वहीं सूचना मिलते ही रूपसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट