बिहटा/पटना।
पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली है। थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित ‘स्मार्ट सलेक्शन’ नामक कपड़ा दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए न सिर्फ नकदी पर हाथ साफ किया, बल्कि सुरक्षा के सारे इंतजाम भी अपने साथ ले गए।

चोरी का तरीका हाईटेक, पुलिस हैरान
जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार का सहारा लेते हुए छत से प्रवेश किया। अंदर घुसते ही सबसे पहले दुकान में लगे नौ सीसीटीवी कैमरे और DVR को उखाड़ लिया ताकि उनकी हरकतें रिकॉर्ड न हो सकें। इसके बाद उन्होंने कैश काउंटर पर रखे दो मॉनिटर और करीब 1 लाख 95 हजार रुपए नकद चुरा लिए।

सुबह खुलते ही हुआ चोरी का खुलासा
दुकान के स्टाफ केवी कुमार ने बताया कि रोज की तरह सुबह 10 से 11 बजे के बीच दुकान खोली गई। शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखा, लेकिन अंदर जाते ही काउंटर टूटा हुआ मिला और मॉनिटर गायब थे। पीछे जाकर देखा गया तो दुकान का पिछला गेट टूटा हुआ था और कंट्रोल रूम से DVR भी गायब था।

दुकानदार आनंद कुमार ने दी पुलिस को सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही दुकान के मालिक आनंद कुमार, जो पटना के खगोल निवासी हैं, मौके पर पहुंचे और बिहटा थाना को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। दुकानदार आनंद कुमार की ओर से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस आसपास के बाजारों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और सभी स्टाफ से पूछताछ जारी है।

स्थानीय लोग भी दहशत में
चोरी की इस वारदात के बाद स्थानीय दुकानदारों में डर का माहौल है। आसपास के दुकानदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चल सके।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
थाना से कुछ ही दूरी पर इस तरह की हाईटेक चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले को कितनी जल्दी सुलझा पाती है और चोरों को गिरफ्त में ले पाती है या नहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार