फुलवारी शरीफ।

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा वाल्मी, फुलवारीशरीफ (पटना) में नुक्कड़ नाटक “आग से सुरक्षा” का सफल मंचन किया गया।
नाटक को महेश चौधरी ने लिखा, निर्देशन मिथिलेश कुमार पांडे ने किया और गीत प्रस्तुति अमन राज ने दी।
नाटक में आग से बचाव के महत्वपूर्ण उपायों को बताया गया जैसे तेज हवा में खाना न बनाना, चूल्हे की आग बुझाना, फूस की छत पर मिट्टी का लेप करना, और बिजली वायरिंग की समय-समय पर जांच कराना।


नाटक ने बताया कि आग लगने पर कपड़ों में आग लगे तो ज़मीन पर लुढ़ककर उसे बुझाना चाहिए। साथ ही पॉलिएस्टर कपड़े पहनकर रसोई में न जाने की सलाह दी गई।
कलाकारों में महेश चौधरी, कामेश्वर प्रसाद, अमन, करण, मोहम्मद अब्बास अली, अंजनी कुमार वर्मा, देव दर्शन, सक्षम, अशी और अल्फिशा शामिल रहे।
यह नाटक लोगों को सतर्क और जागरूक रहने का प्रभावी संदेश देकर सराहा गया।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव