
पटना।
परसा थाना क्षेत्र के महुली में मिले पुनपुन निवासी चौकीदार पुत्र बिंदेश्वरी (20) की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या के मामले में ड्रग्स गिरोह से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही मृतक की बहन की चोरी हुई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि बिंदेश्वरी खुद को पुलिस से जुड़ा बताकर ड्रग्स धंधे में रंगदारी करता था। पुनपुन का कुख्यात ड्रग्स तस्कर मुन्ना डॉन इससे नाराज था, दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी। मुन्ना डॉन ने गुड्डू, राजा, सुमित, परसा निवासी लड्डू और एक अन्य चौकीदार पुत्र के साथ मिलकर बिंदेश्वरी की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को महुली गांव में फेंक दिया गया था।
हत्या की साजिश स्कूटी चोरी की एक घटना से शुरू हुई, जिसमें लड्डू को बिंदेश्वरी ने बंधक बना कर पीटा था। लड्डू ने जान बचाकर मुन्ना डॉन से मदद ली और फिर साजिश के तहत बिंदेश्वरी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर गिरोह को धर-दबोचा है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव