बिहटा/पटना।

बिहार पुलिस में हवलदार सह चालक पद पर तैनात मिथलेश कुमार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मूल रूप से बिहटा प्रखंड के पथलौटिया गांव निवासी बृजनंदन राय के पुत्र मिथलेश कुमार शुक्रवार शाम पटना पुलिस लाइन से एक सरकारी वाहन लेकर पूर्णिया के लिए रवाना हुए थे। लेकिन शनिवार की सुबह करीब 4 बजे सुपौल जिले के प्रतापगंज के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार, मिथलेश कुमार कुछ देर के लिए वाहन रोककर सड़क किनारे उतरे ही थे कि तभी पीछे से तेज़ गति से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें रौंद दिया और फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल मिथलेश को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस दुखद घटना की खबर मिलते ही पूर्णिया पुलिस लाइन में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्णिया एसपी समेत पुलिस विभाग के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। एसपी ने शोक-संतप्त परिजनों से भी मुलाकात कर सांत्वना दी।

मृतक मिथलेश कुमार ने वर्ष 2017 में बिहार पुलिस में हवलदार चालक के रूप में सेवा प्रारंभ की थी। वर्ष 2020 में उनका विवाह माधुरी कुमारी से हुआ था। उनकी एक 4 वर्षीय बेटी अनिशी कुमारी है। पति की असामयिक मौत से पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।

फिलहाल परिजन शव को लेकर पटना जिले के बिहटा प्रखंड स्थित पैतृक गांव पथलौटिया पहुंच रहे हैं, जहां अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। पूरे गांव में शोक की लहर है और हर आंख नम है।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार