पटना।
दिल्ली एम्स से हार्ट सर्जरी के बाद लौट रहे 17 वर्षीय युवक की ट्रेन में अचानक नाक से तेज ब्लीडिंग शुरू हो गई। हालत बिगड़ने पर रास्ते में इलाज कराया गया, लेकिन नाक में पैकिंग के बावजूद ब्लीडिंग नहीं रुकी। इसके बाद युवक को फुलवारी शरीफ स्थित पारस एचएमआरआई अस्पताल लाया गया।

यहां ईएनटी कंसल्टेंट डॉ. रश्मि प्रसाद ने इमरजेंसी में एंडोस्कोपिक सर्जरी कर ब्लीडिंग कंट्रोल की। मरीज की हालत बेहद गंभीर थी और हीमोग्लोबिन गिरकर 5 ग्राम/डेसीलीटर हो गया था। वह ब्लड थिनर पर था, जिससे खून रोकने की सामान्य दवाएं नहीं दी जा सकीं। सर्जरी लोकल एनेस्थीसिया में की गई और तीसरे दिन मरीज को छुट्टी दे दी गई।

जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने ईएनटी विभाग को प्रदेश का नंबर वन विभाग बताया और कहा कि बिहार समेत आसपास के राज्यों से यहां मरीज इलाज के लिए आते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव