पटना।
पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर रविदास टोला में 33 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आकर एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका शोभा देवी, परसा बाजार थाना क्षेत्र की निवासी थीं और विवाह समारोह में शामिल होने फतेहपुर गई थीं। छत पर कपड़ा पसारते समय वह हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गईं, जिससे गंभीर रूप से झुलस गईं। इलाज के दौरान पीएमसीएच में उनकी मौत हो गई।

शव पहुंचते ही गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पटना-गया रोड को जाम कर मुआवजे की मांग की। सड़क जाम से यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाकर देर शाम जाम हटवाया।

मौके पर पहुंचे भाकपा माले नेता सत्यानंद ने बिजली विभाग को दोषी ठहराते हुए कहा कि हाई वोल्टेज तार घरों के बेहद नजदीक से गुजर रहे हैं, जो खतरा बने हुए हैं। प्रशासन ने नियमानुसार मुआवजे का आश्वासन दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव