आरा (भोजपुर)।
आरा के गीधा थाना क्षेत्र से कायमनगर-बिरमपुर मार्ग पर मध् निषेध की टीम ने अलग-अलग दो कारों से चार तस्करों के साथ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

           इस संबंध में सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो कारों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप जा रही है, जिसके अधार पर मध् निषेध निरीक्षक प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया, जहां गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर-बिरमपुर मोड़ के पास से टाटा कंपनी की नैनो कार से यूपी निर्मित 8 PM और Royal Stag अंग्रेजी शराब की करीब 408 पीस यानी 87.120 लीटर मध् निषेध की टीम ने बरामद किया। वहीं इस दौरान चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जिसकी पहचान पटना के मनेर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी राहुल कुमार (चालक) पिता स्व० रामचन्द्र दास और बिहटा थाना क्षेत्र के कौरिया-पाली गांव निवासी मुस्तफा अंसारी पिता हासिम अंसारी के रूप में किया गया है। वहीं दूसरी कार (DL3CBQ-0680) से यूपी निर्मित Royal Stag की 750 ML की 264 बोतल और 180 MLA की 96 पीस यानी करीब 302.40 लीटर बरामद किया गया। वहीं इस दौरान कार चालक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान यूपी के कोतवाली नगर थाना के नुर मस्जिद फैसलाबाद निवासी गुलाब खान (चालक) पिता मुकिम खान और थाना कोतवाली नगर का हीं भवन शास्त्री नगर निवासी फैसल पिता मुख्तियार अहमद के रूप में किया गया है। गिरफ्तार हुए चारों को जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील कुमार त्रिपाठी