आरा (भोजपुर)।
आरा सदर पुर्वी -25 के जिला पार्षद सह प्रदेश उपाध्यक्ष युवा राजद  धनंजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमीरा -अलीपुर रोड में स्थित 10+2 हाई स्कूल लक्षणपुर छात्र एवम छात्राओं के लिये माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा की दृष्टि में मील का पत्थर साबित होगा। श्री यादव को  प्रभारी प्रधानाध्यापिका  किरण कुमारी के द्वारा बताया गया कि आरा विधानसभा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा स्कूल के आधार भुत संरचना के निर्माण एवम अन्य संसाधनों हेतु 50 लाख रूपये की अनुशंसा कर दी गयी है।स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षा पदाधिकारी मो अहसन ,प्रभारी प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।


इस स्कूल का भवन बन कर तैयार होने के लंबे समय के बाद भी स्कूल में पठन-पाठन का कार्य नहीं हो रहा था।स्कूल की चहारदिवारी नहीं होने के कारण सुरक्षा के अभाव में स्कूल का मेन गेट, क्लासरूम, बाथरूम वैगरह सबकुछ टूट गया था। निर्माण के बाद से ही यह अपनी बदहाली का रोना रो रहा था वस्तुस्थिति ऐसी थीं कि आने वाले कुछ वर्षों में सिर्फ स्कूल की दिवारें हीं बच पाती। जिला परिषद की बैठकों में लगातार सवाल उठाने के क्रम में शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा संज्ञान लिया गया और स्थानीय प्रतिनिधि के नाते संयुक्त निरीक्षण का कार्यक्रम तय किया गया।


तत्पश्चात इस स्कूल में पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ कराते हुए तत्काल स्कूल की मरम्मती का आदेश देते हुए प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी को इसकी जिम्मेवारी सौंपीं  गई थी। स्कूल समेत स्कूल के लगभग एक एकड़ जमीन की बाउंड्री वाल कराने के मेरे आग्रह को भी स्वीकार किया था।  स्कूल भवन समेत एक एकड़ जमीन की बाउंड्री वाल की भी स्वीकृति मिल चुकी है और इसके लिये निविदा भी निकाली जा चुकी हैं। यथाशीघ्र निर्माण कार्य भी पुरा हो जायेगा


रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो अनिल कुमार त्रिपाठी