नवादा।

हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतु सिंह एवं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव मंजूर आलम ने गुरुवार की सुबह जानेमाने इतिहासकार और शायर मरहूम मोहम्मद असगर की शरीके हयात एवं उनके औलाद से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दिया साथ हीं हर मुश्किल घड़ी में मजबूती से साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाया। कांग्रेस विधायक नीतु सिंह के साथ पाली पंचायत के मुखिया धनञ्जय सिंह भी मौजूद थे।

मो० असगर हुसैन उर्फ राजा असगर साहब का बिहार के नवादा जिलान्तर्गत नरहट स्थित उनके पैतृक आवास पर अक्टूबर महीने की पहली तारीख को रात के 8 बजे हृदयाघात से निधन हो गया था। असगर साहब नरहट प्रखंड जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष नईम खान उर्फ़ हज़रत के बड़े भाई थे। नरहट स्थित हुसैनीबाग कब्रिस्तान में बुधवार (2 अक्टूबर ) को शाम 5 बजे उन्हें मिट्टी मंजिल की गयी। इस गमगीन मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद रह लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी थी।

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार