
पटना।
पटना संभाग के 53 केन्द्रीय विद्यालयों में सीबीएसई द्वारा आयोजित सत्र 2024-25 की कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में केवी आईआईटी पटना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्टता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह विद्यालय का पहला बैच था, जिसमें कुल 30 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। शानदार प्रदर्शन के बल पर केवी आईआईटी पटना ने सर्वोच्च प्रदर्शन सूचकांक (Performance Index) प्राप्त करते हुए पूरे संभाग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
विषयवार प्रदर्शन की बात करें तो विद्यालय को अंग्रेज़ी एवं संस्कृत विषयों में सर्वोच्च पीआई प्राप्त हुआ, जबकि गणित एवं हिन्दी में द्वितीय सर्वोच्च स्थान मिला। सामाजिक विज्ञान और विज्ञान में पीआई केवी आईआईटी पटना का टॉप छह में रहा, वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विद्यालय टॉप सात में शामिल हुआ। विद्यार्थियों की उपलब्धियों की बात करें तो 5 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, 8 छात्र 80% से 90% के बीच, 12 छात्र 70% से 80% के बीच तथा 5 छात्र 55% से 70% अंकों के साथ सफल हुए।
यह ऐतिहासिक उपलब्धि विद्यालय के प्राचार्य महोदय के कुशल नेतृत्व, विद्यार्थियों की लगन व अनुशासन, शिक्षकों के समर्पण एवं अभिभावकों के सहयोग का सामूहिक प्रतिफल है। केवी आईआईटी पटना परिवार को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ब्यूरो रिपोर्ट