
नौबतपुर।
पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा गांव में 14 मई की शाम वर्चस्व की रंजिश में प्रशांत कुमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रशांत अपने दोस्त के दालान पर बैठा था, तभी बदमाशों ने अचानक उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों के बयान के आधार पर नौबतपुर थाना पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ-2 दीपक कुमार के नेतृत्व में नौबतपुर थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में स्व. कुंदन सिंह का पुत्र अंकित कुमार (23 वर्ष) और स्व. मनोज कुमार का पुत्र संदीप कुमार उर्फ शालू (20 वर्ष) शामिल हैं। दोनों चिरौरा गांव के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश में इन दोनों के अलावा उनके कुछ परिजन भी शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है।
एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि “हत्या के मामले को लेकर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।”
नौबतपुर संवाददाता अवनीश कुमार