
पटना।
पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी के बाईपास थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मर्जी रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी।
घटना में घायल युवक की पहचान बेगमपुर चैनपुरा निवासी विपुल महतो के रूप में हुई है, जो पेशे से जमीन का कारोबार करता है। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, विपुल महतो को निशाना बनाकर अपराधियों ने पहले से ही पीछा करना शुरू कर दिया था। जैसे ही वह मर्जी रोड के पास पहुंचा, बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली उसकी बुलेट मोटरसाइकिल में लगी, जबकि दूसरी उसे जा लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जान बचाने के लिए विपुल भागता हुआ बाईपास थाना की ओर दौड़ा, लेकिन तब तक वह जख्मी हो चुका था। घटनास्थल से उसका चप्पल और बाइक वहीं छूट गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि युवक ने जान बचाने की पूरी कोशिश की।
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बाईपास थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल घायल के परिजनों से पूछताछ जारी है और उन्हीं के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
डीएसपी गौरव कुमार ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक को गोली मारने की घटना गंभीर है और जांच तेज़ी से की जा रही है।
फिलहाल अस्पताल में युवक का इलाज जारी है और पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट