
पटना।
पटना के संपतचक स्थित बैरिया मुहल्ला में 1 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सम्राट अशोक भवन का शिलान्यास नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव, नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष निशा कुमारी, वार्ड पार्षद लालती देवी सहित कई जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया।
मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि यह भवन स्थानीय लोगों के सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहायक होगा और क्षेत्रीय विकास को गति देगा। विधायक डॉ. रामानंद यादव ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए उपयोगी बताया, वहीं परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने इसे सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बताया। कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय बंटू ने मंत्री और विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विकास की योजनाएं अब धरातल पर उतर रही हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव