पटना।
पटना में बन रहे दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना को नई रफ्तार मिली है। रेलवे ने एनएचएआई को दानापुर स्टेशन के पास चार पिलर निर्माण की अनुमति दे दी है, जबकि शेष सात पिलरों के लिए मंजूरी की प्रक्रिया जारी है। यह सड़क परियोजना न सिर्फ दानापुर और बिहटा को जोड़ेगी, बल्कि बिहटा एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित करेगी, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, रेलवे की 1.8 किमी जमीन पर कुल 39 पिलर बनने हैं, जिनमें से 28 पिलर पहले ही पूरे हो चुके हैं। अब चार और पिलर के लिए एनओसी मिल गई है, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आएगी। परियोजना के तहत कुल 387 पायों पर एलिवेटेड रोड बन रहा है, जिसमें 248 पाये पूरे हो चुके हैं और 27 पायों की पायलिंग प्रक्रिया चल रही है।

इस एलिवेटेड रोड का कुल बजट 4432.97 करोड़ रुपये है और इसे 7 सितंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि इस रोड के नीचे एक सर्विस रोड भी बनेगा, जो स्थानीय लोगों की आवाजाही को आसान बनाएगा। इससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा और आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

लोगों को इस एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए दो विकल्प मिलेंगे। सुगना मोड़ की तरफ से आने वाले वाहन चालक रेलवे कार्यालय शुरू होने से पहले ही एलिवेटेड रोड पर चढ़ सकेंगे। यह स्मार्ट ट्रैफिक प्लानिंग न सिर्फ समय की बचत करेगी, बल्कि यात्रा को सुगम और सुरक्षित भी बनाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट