बिहटा।
पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के बिंदौल गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शौच के लिए सोन नदी के किनारे गई 25 वर्षीय विधवा महिला गुड़िया कुमारी की डूबने से मौत हो गई। महिला पिछले तीन सालों से मायके में रह रही थी, क्योंकि उसके पति की मौत एक सड़क हादसे में हो चुकी थी। बुधवार सुबह वह घर से शौच के लिए निकली थी लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। नदी किनारे उसकी चप्पल मिलने के बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।

स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में तलाशी अभियान चलाया और काफी प्रयास के बाद महिला का शव बरामद कर लिया गया। यह घटना पूरे गांव में शोक और स्तब्धता का कारण बन गई है। मृतका की असमय मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जहां पहले ही पति को खो चुकी गुड़िया अब खुद जिंदगी की जंग हार गई।

घटना के बाद दानापुर डीएसपी (प्रभारी) संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह दुर्घटना है या इसके पीछे कोई और वजह है।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार