बिहटा।
बिहटा स्थित केन्द्रीय विद्यालय, आईआईटी पटना ने अपने पहले ही बैच में सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के कुल 30 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी ने शानदार अंकों के साथ सफलता प्राप्त की, जिससे स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है।


टॉपरों की चमक ने बढ़ाया विद्यालय का मान
इस गौरवशाली उपलब्धि में ध्रुवी शर्मा ने 96% अंक लाकर टॉप किया। वहीं, कृष्णेश राय ने 95.8% के साथ दूसरा और समीर सागर ने 95.6% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। इन तीनों छात्रों की मेहनत और लगन ने बाकी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना दिया है।

प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं, दिखा अनुशासन और गुणवत्ता का असर
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय कुमार झा ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और विद्यालय के अनुशासित वातावरण का परिणाम है। उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी यही उत्कृष्टता बनी रहेगी।

ब्यूरो निशांत कुमार