पूर्णिया।

सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने मंगलवार को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई गंभीर त्रुटियाँ सामने आईं, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की और संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगाई।

डॉ. कनौजिया ने अस्पताल के सभी विभागों और सेक्टरों का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने शल्य कक्ष, प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष, पैथोलॉजी, कैंटीन और साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की बेहद खराब स्थिति पर नाराज़गी जताई गई। वहीं, अस्पताल के उपाधीक्षक अनुपस्थित पाए गए।

प्रसव कक्ष में पर्याप्त रोशनी न होने पर भी उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई। निरीक्षण के दौरान डॉ. कनौजिया ने मरीजों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं। जिनात खातून नामक महिला, जो सोमवार सुबह से भर्ती थीं, उनका उपचार न होने पर सिविल सर्जन ने नाराज़गी जताई और जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में व्यापक सुधार की आवश्यकता है। खासकर साफ-सफाई और शल्य चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर उपस्थित रहने की सख्त हिदायत दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार