
बिहटा।
पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे ने दो जिंदगियाँ छीन लीं। कन्हौली गोलंबर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतकों की पहचान बिहटा के पैनाठी, पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अरविंद कुमार और उनके 10 वर्षीय साले प्रिंस कुमार, जो जानीपुर के गोनपुरा गांव का निवासी था, के रूप में हुई है। अरविंद अपनी पत्नी निभा देवी और साले प्रिंस के साथ बाइक से रुस्तमगंज स्थित एक रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अरविंद और मोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और ट्रक में आग लगा दी। सूचना मिलने पर बिहटा, नेऊरा, आईआईटी, दानापुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।
परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया। यह हादसा न केवल एक परिवार की खुशियाँ उजाड़ गया, बल्कि इलाके में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार