दानापुर।

पटना जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आज दानापुर कैंट के समीप नवनिर्मित हथीख़ाना मोड़-चांदमारी पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क के किनारे बन रही ड्रेनेज व्यवस्था की भी समीक्षा की और कहा कि “जनहित से जुड़ा यह पथ बेहद महत्वपूर्ण है, इसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। मैं चाहता हूँ कि इस माह के अंत तक यह परियोजना पूरी हो जाए ताकि लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।”

उल्लेखनीय है कि यह पथ उसरी-छितनावाँ मार्ग से जुड़ता है, जिससे दानापुर के नए विकासशील क्षेत्रों के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इस सड़क के निर्माण से न केवल आवागमन में सुविधा होगी बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई गति मिलेगी। जिलाधिकारी के निरीक्षण से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि लंबे समय से प्रतीक्षित यह सड़क अब जल्द ही उपयोग के लिए उपलब्ध होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट