पटना।
बिहार के चार जिलों में वज्रपात की चपेट में आकर छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें पटना से तीन, गया, अरवल और गोपालगंज से एक-एक व्यक्ति की जान गई है। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना प्रकट की है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि तत्काल प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह कठिन समय है और राज्य सरकार पूरी तरह से शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। आपदा प्रबंधन तंत्र को भी तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि वे खराब मौसम में यथासंभव घरों के अंदर रहें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

ब्यूरो रिपोर्ट