
दानापुर।
शंकरपुर दियारा में महिला डांसर से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी नागेंद्र राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार सुबह उसे उसके घर शंकरपुर डेरा से दबोचा गया। इस बड़ी गिरफ्तारी की जानकारी दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं और अब तीसरे की गिरफ्तारी के बाद जांच की दिशा और मजबूत हुई है।
एएसपी ने बताया कि 30 अप्रैल की सुबह यह घटना तब घटी, जब डांसर अपने पति के साथ शादी समारोह के बाद लौट रही थी। रास्ता पूछने के बहाने तीन युवकों ने उन्हें रोका और मदद के नाम पर सुनसान खेतों में ले गए। वहां पति को बंधक बना कर डांसर के साथ बंदूक की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने पीड़िता से मोबाइल और नकदी भी लूट ली। तीनों की पहचान पीड़िता ने मनीष, मनोज और नागेंद्र के रूप में कराई थी।
पीड़िता की मानें तो वह बार-बार चीखती रही, छोड़ देने की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपियों ने दरिंदगी बंद नहीं की। पति को भी पीटा और धमकाया गया कि चुपचाप तमाशा देखे वरना जान से जाएगा। एएसपी ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है और पुलिस इसे चुनौती के रूप में ले रही है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और वारदात में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट