
पटना।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। इसी कड़ी में बिहार पुलिस ने राज्य के छह प्रमुख जिलों में बुधवार, 7 मई को सिविल मॉक ड्रिल का आयोजन करने का फैसला लिया है। पटना, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया में शाम 7 बजे से 10 मिनट तक ब्लैकआउट रहेगा। यह अभ्यास संभावित हवाई हमले या युद्ध जैसी आपात स्थिति में प्रतिक्रिया की तैयारियों का आकलन करेगा।
डीएम-एसएसपी की अपील: सहयोग करें, घबराएं नहीं
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि यह केवल रिहर्सल है, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है। बुधवार शाम 6:58 बजे 80 जगहों पर सायरन बजेगा, फिर 7:00 से 7:10 तक संपूर्ण ब्लैकआउट किया जाएगा।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सभी लाइटें बंद रखें, वाहन वहीं रोकें और मोबाइल की रोशनी का भी इस्तेमाल न करें।
मोबाइल और हेडलाइट भी बंद रखें, एंबुलेंस को मिलेगी छूट
डीएम ने कहा कि मोबाइल की रोशनी भी ब्लैकआउट को प्रभावित कर सकती है, इसलिए सभी लोग 10 मिनट तक मोबाइल का उपयोग टालें। हालांकि, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस जैसे आपातकालीन वाहनों को छूट रहेगी।
सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी तैयारी, 1,000 से अधिक लोग होंगे शामिल
इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, दमकल, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल के करीब 1000 अधिकारी-कर्मी शामिल होंगे। बिहार सिविल डिफेंस के डीजी डॉ. परेश सक्सेना ने बताया कि राज्य में 12 हजार ट्रेंड स्वयंसेवक तैनात हैं, जो लोगों को जागरूक करेंगे।

रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल, VIP भवनों की सुरक्षा बढ़ी
राज्य के सभी जिलों में भीड़-भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, स्कूल और VIP संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नेपाल सीमा से सटे इलाकों में भी चौकसी बढ़ाई गई है।
सोशल मीडिया पर निगरानी, जरूरत पड़ने पर इंटरनेट बंद हो सकता है
प्रशासन ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। अगर अफवाह फैलाने की कोशिश हुई, तो सोशल मीडिया पर बैन लगाने और इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला भी लिया जा सकता है।
नागरिकों से अपील
यह मॉक ड्रिल हमारी सुरक्षा व्यवस्था की कसौटी है। बुधवार शाम 7 बजे 10 मिनट का अंधेरा हमारी सजगता का प्रतीक बने। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि संवेदनशीलता और सहयोग की भावना से इस अभ्यास का हिस्सा बनें।
ब्यूरो रिपोर्ट