
पटना।
पटना में मंगलवार को उस वक्त हालात बेकाबू हो गए जब बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की। बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी जैसे ही प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने लगे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन जब प्रदर्शनकारी पीछे नहीं हटे, तो हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के दौरान छात्र-छात्राओं को दौड़ाकर पीटा गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

अभ्यर्थियों का कहना है कि वे बीते चार महीनों से लगातार सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार सुनवाई की जगह लाठियों से जवाब दे रही है। वहीं, इससे पहले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भी प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया था कि सरकार को रिजल्ट जारी करने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अंतिम निर्णय बीपीएससी को ही लेना है।
प्रदर्शनकारियों का सब्र अब जवाब दे चुका है, इसी के चलते मंगलवार सुबह से ही सैकड़ों अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर इकट्ठा होने लगे। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, पुलिस की सख्ती भी बढ़ती गई। हालात तब बिगड़े जब कुछ अभ्यर्थियों ने पुलिस के रोकने के बावजूद बैरिकेडिंग लांघने की कोशिश की, जिसके बाद बल प्रयोग किया गया। फिलहाल सीएम आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट