आरा/भोजपुर।
बिहार के आरा शहर में सोमवार की रात अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। शिवगंज मोहल्ले में मेट्रो रेल परियोजना में कार्यरत जूनियर इंजीनियर पर तिलक समारोह से लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है और लोग दहशत में हैं।

पुलिस के अनुसार हमले के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है। शुरुआती जांच में निजी रंजिश, रंगदारी या मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े किसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद भोजपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इस घटना ने न सिर्फ आरा बल्कि पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब राज्य में एक सरकारी प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। क्या पुलिस इस हमले की गुत्थी सुलझा पाएगी? क्या हमले के पीछे कोई गहरा षड्यंत्र है? इन सवालों के जवाब अब पूरे राज्य को इंतजार है। फिलहाल सबकी नजरें घायल इंजीनियर की स्थिति और जांच की प्रगति पर टिकी हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी