नागरिकों ने रखी सड़क, नाला, जलापूर्ति और पार्क निर्माण की मांग
फुलवारी शरीफ।

पटना नगर निगम के वार्ड संख्या-32 अन्तर्गत न्यू जगनपुरा क्षेत्र में रविवार को “आपका शहर आपकी बात” कार्यक्रम के तहत नगर जनसंवाद का आयोजन किया गया.यह संवाद कार्यक्रम नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार, पटना द्वारा आयोजित किया गया, जो त्रिदेव मंदिर से रामाश्रय चौक के बीच स्थित क्षेत्र में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में वार्ड संख्या-32 की पार्षद पिंकी यादव, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शुभम कुमार (कंकड़बाग अंचल, पटना नगर निगम) एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए.
जनसंवाद के दौरान त्रिदेव मंदिर, रामाश्रय चौक, देव पथ, ग्रीन विहार कॉलोनी एवं न्यू जगनपुरा मोहल्ले के लोगों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को सामने रखा.
नागरिकों ने कहा कि इलाके में वर्षों से सिवरेज, नाला और सड़क की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे वर्षा के समय जलजमाव और आवागमन में कठिनाई होती है.
बिजली के पोल तो हैं, लेकिन अधिकांश खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है, जिससे रात में अंधेरा बना रहता है.
जलापूर्ति योजना के अंतर्गत उच्च क्षमता की बोरिंग और पाइपलाइन का विस्तार कर स्वच्छ जल की आपूर्ति की मांग रखी गई.
स्थानीय लोगों ने तालाब एवं सार्वजनिक पार्क के निर्माण, हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था, अतिक्रमण से मुक्ति, वृक्षारोपण, जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के क्रियान्वयन और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता की भी आवश्यकता जताई.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराने की अपील भी की गई.
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों ने सर्वसम्मति से स्थानीय पार्षद पिंकी यादव और सहायक पदाधिकारी शुभम कुमार से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान का आग्रह किया।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव