
फुलवारीशरीफ।
अब सेहत की सौगात गांव के दरवाजे तक आ पहुंची है. रविवार को पटना के कुरथौल गांव में ‘रोटरी वेलनेस सेंटर’ की शुरुआत की गई, जिससे ग्रामीणों को अब इलाज के लिए शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा. यह स्वास्थ्य केंद्र रोटरी पटना मिडटाउन क्लब की ओर से स्थापित किया गया है.
सेंटर का उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के गवर्नर बितिन चचान ने फीता काटकर किया और इसे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्रांतिकारी पहल बताया. समारोह में स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही. बीपी, शुगर और हृदय रोग समेत अन्य जांच के लिए ग्रामीणों की लंबी कतारें देखने को मिलीं.
रोटरी क्लब के अध्यक्ष वी. पी. सिंह ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से निःशुल्क जांच, दवाएं और डॉक्टरों की सलाह जैसी सेवाएं दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि समय पर इलाज मिलने से कई जिंदगियां संवर सकती हैं और जागरूकता भी बढ़ेगी.
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं. एक ग्रामीण ने मुस्कुराते हुए कहा– “अब छोटी-बड़ी बीमारी के लिए पटना नहीं दौड़ना होगा, इलाज यहीं मिल जाएगा.”
रोटरी क्लब पटना मिडटाउन की इस पहल की सराहना गांव के मुखिया, सरपंच और अन्य सम्मानित नागरिकों ने भी की. उन्होंने कहा कि इस तरह की सेवाएं ग्रामीण भारत को नई दिशा देंगी.
इस आयोजन में क्लब के वरिष्ठ सदस्य रविनाथ खन्ना, राजेश गुप्ता, डॉ. प्रीतांजलि सिंह, अभिषेक अकेला, शरद रंजन, दिनेश कुमार, संजय केडिया, डॉ. ओम प्रकाश, आशुतोष कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार, वकील अजीमुद्दीन, नंद किशोर प्रसाद और प्रमोद कुमार की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही.
कुरथौल गांव की गलियों में अब सेहत की रौशनी फैलेगी और गांव का भविष्य और भी स्वस्थ होगा.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव