फुलवारीशरीफ।

फुलवारी थाना क्षेत्र के मौर्य विहार कॉलोनी निवासी अमित कुमार की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उनके साथ भाजपा के प्रदेश नेता भाई सनोज यादव भी मौजूद रहे।

रामकृपाल यादव ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस जघन्य हत्या को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मौके से ही सिटी एसपी (ईस्ट) और फुलवारी थाना प्रभारी से फोन पर बात कर पूरी घटना की जानकारी ली और अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित करने की मांग की।

पूर्व सांसद ने भरोसा दिलाया कि हत्यारों को जल्द कानून की गिरफ्त में लाया जाएगा और पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग भी दोहराई।

वहीं, भाजपा प्रदेश नेता भाई सनोज यादव ने कहा कि अमित की नृशंस हत्या कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। सरकार को चाहिए कि मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच कर दोषियों को छह माह के भीतर सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

इस दौरान स्थानीय समाजसेवी रंजन शर्मा, अमरजीत चौहान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने पीड़ित परिवार के साथ अपनी एकजुटता दिखाई।

इस दुखद घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है और लोग जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव