
आरा(भोजपुर)।
भोजपुर के एक गांव में गुरुवार को उस समय अफरा तफरी मच गया जब अचानक आंधी के साथ वर्षा के दौरान तेज गर्जन के साथ खेत में ठनका गिर गया। जिसकी चपेट में बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव के खेत में लगी मिर्ची की फसल तोड़ रही चार किशोरियाँ आ गई और घायल हो गईं। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा ले जाया गया ।घायल एक किशोरी की गंभीर हालत देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के बाद आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की खबर जंगल की आग की तरह गांव में फैल गई जिससे ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया । मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार को दोपहर में बड़हरा थानाक्षेत्र के चातर गांव में उस समय घाटी दो सगी बहनें एवं दो सहेलियां गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में मिर्ची तोड़ रही थी । इसी बीच अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ वर्षा शुरू हो गई।चारों किशोरियां खेत से भागकर छुपने के लिए निकल रही थी कि खेत के पास ही जोरदार ठनका गिरा जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। ठनका की चपेट में आई किशोरियों में चातर गांव निवासी हरेंद्र महतो की दो पुत्रियां मानसी कुमारी (16),रेखांशी कुमारी(12), टेंगर महतो की पुत्री बेचरी(13) एवं रमेश महतो की पुत्री पूजा कुमारी (16) है।परिजनों ने बताया कि मानसी और सगी बहन रेखांशी एवं उनकी दो सहेलियाँ खेत में मिर्ची तोड़ने गई थीं। इसी बीच अचानक मौसम ने करवट ली और आंधी के साथ वर्षा होने लगी। साथ ही तेज गर्जन के साथ उन सभी के समीप ही ठनका गिर पड़ा । तेज आवाज एवं चमक के बेहोश होकर गिर पड़ी। ठनके की गर्म छींटे शरीर पर गर्म गिरे। तेज आवाज एवं ठनके गिरने की आवाज सुन ग्रामीण एवं परिजन जब खेत पर पहुंचे तो देखे कि सभी किशोरियां ज़मीन पर पड़ी हुई थीं।
ग्रामीणों एवं परिजनों ने सभी किशोरियों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने स्थिति को गंभीरता को देखते हुए मानसी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए आरा स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ वह डॉक्टरों की देखरेख में इलाजरत है। वहीं अन्य तीन किशोरियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। इस घटना के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल है।वहीं मौसम विभाग द्वारा मौसम की जानकारी एवं प्रसारित नहीं करने से खासा नाराजगी भी हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी