पटना।
महात्मा गांधी नगर स्थित उमेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में 30 अप्रैल से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का भव्य शुभारंभ हो रहा है। इस धार्मिक आयोजन से पूर्व 29 अप्रैल मंगलवार को एक भव्य 108 कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया। शोभायात्रा की शुरुआत भद्रघाट से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगाजल से कलश भरकर सुदर्शन पथ होते हुए उमेश्वर नाथ मंदिर तक यात्रा निकाली। बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भक्ति भाव से यात्रा में सहभागिता निभाई। भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों और जयकारों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिरस में डूब गया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि कलश यात्रा के समापन के साथ ही पंचांग पूजन की विधि प्रारंभ हो गई है। 30 अप्रैल से प्रतिदिन संध्या काल में प्रसिद्ध कथावाचक द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा का समापन 7 मई को हवन और भंडारे के साथ होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुजनों से इस पुण्य अवसर में सहभागी बनने की अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट