पटना।

पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां दो युवकों को बंधक बनाकर फिरौती की मांग की गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने फुर्ती दिखाई और चंद घंटों में न सिर्फ दोनों पीड़ितों को सुरक्षित बरामद किया, बल्कि इस आपराधिक साजिश में शामिल पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पीड़ितों की पहचान मो. अरशद अंसारी और सहफहद के रूप में हुई है, जिन्हें पाटलिपुत्र इलाके के जलसा होटल के एक कमरे में कैद कर रखा गया था।

जानकारी के मुताबिक, लगभग आठ महीने पहले पीड़ित अरशद अपने दोस्त सोहेल के कहने पर सहफहद के साथ बोरिंग रोड स्थित एक जूडियो शोरूम गया था। इसी दौरान अंजर अंसारी और मुकर्रम रजा ने उन्हें जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर जलसा होटल ले जाकर बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने परिजनों से 80 हजार रुपये की फिरौती की मांग शुरू कर दी और धमकी भी दी कि रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस साजिश में आरोपी अंजर ने पहले एक युवती से सोहेल को फोन करवाकर उसे जूडियो शोरूम बुलाया था।

जैसे ही परिजनों ने पाटलिपुत्र थाना में शिकायत दर्ज करवाई, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। तकनीकी सहायता से लोकेशन का पता लगाते हुए जलसा होटल में छापा मारा गया और दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके से वैशाली जिले के रहने वाले अंजर अंसारी, मुकर्रम रजा, आदित्य राज, विक्की आनंद और रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अगर समय पर कार्रवाई न होती, तो मामला और भी गंभीर हो सकता था।

ब्यूरो रिपोर्ट