पटना।

बेउर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी सिपारा इलाके में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात के बाद फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के उपहरा थाना क्षेत्र के शंकर डीह गांव निवासी रवि रंजन सिंह अपनी पत्नी सीता देवी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इंद्रपुरी में किराए के मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि रवि रंजन सिंह को काफी समय से पत्नी के चरित्र पर शक था, जो रविवार को खौफनाक अंजाम तक पहुँच गया।

घटना के वक्त घर में बेटा राकेश सिंह और भांजा विक्की मौजूद नहीं थे। इसी दौरान रवि ने मौका पाकर पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, फिर उसका चेहरा कुचल डाला और अंत में गला दबाकर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद उसने शव को कमरे में बंद कर घर के बाहर से ताला लगा दिया और फरार हो गया।

रात को जब विक्की घर लौटा और दरवाजे पर ताला देखा, तो उसे शक हुआ। मोबाइल फोन बंद मिलने पर उसने राकेश को सूचना दी। राकेश मौके पर पहुंचा और अनहोनी की आशंका में बेउर थाना पुलिस को खबर दी। पुलिस ने ताला तोड़ा तो कमरे के अंदर सीता देवी का रक्तरंजित शव मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून से सने कपड़े, बेसिन में मिले खून के धब्बे और अन्य अहम साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।

थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह ने बताया कि घटना दिन में हुई थी, लेकिन परिवार ने पुलिस को रात में सूचना दी। जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या के बाद आरोपी कपड़े बदलकर और हाथ धोकर आराम से भाग निकला।

पड़ोसियों ने पति-पत्नी के बीच झगड़े की आवाजें जरूर सुनी थीं, लेकिन रोजाना के झगड़े मानकर उन्होंने अनदेखी कर दी। पुलिस का मानना है कि यदि समय रहते सतर्कता दिखाई जाती तो शायद सीता देवी की जान बचाई जा सकती थी।

पीड़िता के बेटे राकेश सिंह ने अपने पिता के खिलाफ अवैध संबंध के शक में मां की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव