फुलवारी शरीफ।

फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के हिन्दुनी गांव में एक दलित नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष एम.एस. हैदरी ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद दुष्कर्म की पुष्टि होगी. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच की जा रही है.

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि एक गांव मे नाबालिग बच्ची बीती रात अपने घर में सो रही थी.
इसी दौरान पड़ोसी धंनजय कुमार, जो मनेर का निवासी है और ससुराल में उसके गांव आया हुआ था, अचानक घर में घुस आया. आरोप है कि धंनजय ने बच्ची को जबरन उठा लिया और सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. किसी तरह बच्ची ने खुद को छुड़ाया और घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई.

परिजनों ने तुरंत बच्ची को लेकर फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए धंनजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल जांच के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव