बिहटा।

नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी संस्थान, अमहरा-बिहटा में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी महोत्सव ‘क्रस्ट फिएस्टा 2के25’ शनिवार को शानदार तकनीकी प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में इंजीनियरिंग छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईडियाथॉन, टाउन प्लानिंग, टेक क्विज, ई-गेमिंग और आर्ट गैलरी जैसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। योग प्रतियोगिता और निबंध लेखन ने भी छात्रों की बौद्धिक प्रतिभा को नई दिशा दी।


महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। अपने प्रेरक संबोधन में मंत्री मिश्रा ने कहा, “देश के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने की जरूरत है, और इसके लिए उद्योग, अकादमिक संस्थान और सरकार के बीच सशक्त साझेदारी अनिवार्य है।” उन्होंने कौशल अंतराल के मुद्दे पर विशेष जोर देते हुए प्रशिक्षुता-आधारित पाठ्यक्रमों की आवश्यकता को रेखांकित किया।

मंत्री जीवेश मिश्रा ने युवाओं को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के छात्र यदि समय के साथ कदमताल मिलाकर कौशल विकसित करें, तो भारत वैश्विक नेतृत्व में अग्रणी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे शिक्षा को महज डिग्री तक सीमित न रखें, बल्कि व्यावहारिक दक्षता को अपनी पहचान बनाएं।

इस अवसर पर एनएसएमसीएच के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “युवा शक्ति ही देश के उज्ज्वल भविष्य की असली धरोहर है। ऐसे मंच न केवल उनके तकनीकी और रचनात्मक कौशल को तराशते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, नवाचार की सोच और सामाजिक सरोकार के प्रति जागरूकता भी पैदा करते हैं।” उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं और राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें।


समारोह में एनएसएमसीएच के प्राचार्य प्रो. डॉ. अशोक शरण, एनएसआईटी के वित्तीय रजिस्ट्रार पवन सिंह, एनएसआईपी के प्राचार्य किंसन, डीन डॉ. ज्योतिर्मयी डालेई समेत संस्थान के कई वरिष्ठ शिक्षक और अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन ने छात्रों और शिक्षकों दोनों को एक यादगार अनुभव प्रदान किया, जो भविष्य में भी नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट