
पटना।
पटना में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब बंदर बगीचा स्थित कौशल्या अपार्टमेंट में रिटायर्ड डीएसपी के बेटे नीरज कुमार (40) ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो नीरज का शव बेड पर पड़ा था। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से एक देसी कट्टा और एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस के मुताबिक, नीरज पिछले कुछ समय से गहरी पारिवारिक कलह और नशे की लत से जूझ रहा था। नीरज बेरोजगार था और शराब पीने को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था। पत्नी से लगातार झगड़े और आर्थिक तंगी ने उसे मानसिक रूप से काफी परेशान कर दिया था। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह घरेलू तनाव को बताया जा रहा है। सुसाइड नोट में भी नीरज ने अपनी परेशानियों का जिक्र किया है।
फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है और सुसाइड नोट का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। घटना के बाद अपार्टमेंट में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के तमाम पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट