
आरा (भोजपुर)।
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार शनिवार को आरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-05 के सिद्धनाथ मंदिर प्रांगण में “आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड पार्षद और आरा नगर निगम के जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार द्वारा नागरिकों के स्वागत से हुई। नागरिकों को अपनी समस्याएं खुलकर रखने के लिए आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में नागरिकों ने नाला निर्माण, जल निकासी, सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन एवं पार्क निर्माण, छठ घाट निर्माण, नल-जल योजना की अधूरी आपूर्ति, बिजली संकट, प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लाभार्थियों की समस्याएं, तथा जलजमाव जैसी प्रमुख समस्याएं उठाईं।
विशेष रूप से मझौवा, बिंदटोली, धुरा मुहल्ला और तात्वा टोला क्षेत्रों से नाला एवं गली-नाली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, सड़क चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण हटाने जैसी मांगें सामने आईं।
इसके अतिरिक्त, गर्मी को देखते हुए पेयजल संकट, अधूरी नल-जल पाइपलाइन कार्य, समरसेबल पंपों की आवश्यकता तथा सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत का मुद्दा भी उठाया गया।
नागरिकों ने भूमि अतिक्रमण, निजी जमीन पर नाले का पानी बहने से उत्पन्न कठिनाइयों और राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं पर भी आवेदन प्रस्तुत किए।
सभी समस्याओं की प्राथमिकता के आधार पर जांच कर, आगामी नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर उनके समाधान का आश्वासन दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी