पटना।
खुसरूपुर प्रखंड के चौड़ा पंचायत अंतर्गत मालपुर गांव में शनिवार को महज चार कठ्ठे जमीन पर गेहूं की फसल की कटाई को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान गांव निवासी स्व. अमरेंद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं काटने गया था। इस दौरान विरोधी पक्ष के लोगों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मुकेश के चाचा संजय सिंह (32 वर्ष) और छोटा भाई पुतुल कुमार (18 वर्ष) भी बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिनमें पुतुल की हालत नाजुक बनी हुई है और वह कोमा में चला गया है। दूसरी ओर, आरोपित पक्ष से भी दो व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनका इलाज पुलिस अभिरक्षा में खुसरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही खुसरूपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने भी घटनास्थल का दौरा कर मामले की निगरानी की। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पक्ष के कुल चार लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है, जबकि अभियुक्त पक्ष के दो घायल व्यक्तियों का इलाज पुलिस निगरानी में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों से घायलों का बयान दर्ज कर लिया है और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।

ब्यूरो रिपोर्ट अविनाश कुमार पांडेय