बिक्रम/पटना।
बिक्रम नगर बुधवार की शाम एक अभूतपूर्व दृश्य का साक्षी बना, जब कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर कड़ा विरोध जताया। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, और बिक्रम की जनता ने भी इसका जवाब एकजुटता से दिया।

हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर शहीद चौक से नगर बाजार तक कैंडल मार्च में हिस्सा लिया। “हिन्दुस्तान जिंदाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे गगनभेदी नारों से पूरा शहर गूंज उठा। मार्च में शामिल लोगों ने न सिर्फ श्रद्धांजलि दी, बल्कि सरकार से आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कठोर कदम उठाने की मांग भी की।

इस आयोजन का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता साहिल सुमन ने किया। उनके साथ शिवचंद्र सिंह, जनेश्वर सिंह, परमहंस सिंह, सुब्रत वासुदेव, अविनाश उपाध्याय, अभिषेक रंजन मौंटी, जिला पार्षद मेजर चंद्रवंशी समेत कई गणमान्य जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और छात्र शामिल हुए। मो. दानीश, मो. एकराम, प्रकाश शर्मा और कई अन्य युवाओं ने भी इस आयोजन को सार्थक और प्रभावशाली बनाया।

बिक्रम नगर का यह कैंडल मार्च न केवल एकजुटता और सह-अस्तित्व की मिसाल बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि आतंकवाद किसी धर्म का नहीं होता, और जब बात देश की हो, तो हर नागरिक एक साथ खड़ा होता है। बिक्रम की आवाज अब देश के कोने-कोने तक गूंज रही है—“हम आतंक के खिलाफ एक हैं!”

ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा