मसौढ़ी।
मसौढ़ी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां चर्चित छोटन यादव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी दीपक कुमार उर्फ भोगी को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह हत्या किसी आपराधिक साजिश का हिस्सा नहीं, बल्कि पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद का खतरनाक अंजाम थी।

मसौढ़ी एसडीपीओ नव वैभव ने बताया कि साल 2019 में एक बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि मुकेश कुमार उर्फ छोटन यादव ने एक युवक को गोली मार दी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यही घटना इस हत्याकांड की नींव बनी।

गिरफ्तार आरोपी दीपक कुमार ने पूछताछ में बताया कि मृतक युवक उसका करीबी दोस्त था और उसी का बदला लेने के इरादे से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मुकेश की हत्या की योजना बनाई। मसौढ़ी के जहानाबाद रोड पर कैंब्रिज कोचिंग के पास दिनदहाड़े 10 गोलियां दागकर छोटन यादव को मौत के घाट उतार दिया गया।

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी और एहतियातन कई दुकानें बंद कर दी गईं। मसौढ़ी पुलिस ने सीनियर एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

जानकारी यह भी मिल रही है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे जेल में बंद कुछ कुख्यात अपराधियों का हाथ हो सकता है। साथ ही पुलिस को शक है कि इस साजिश में मसौढ़ी के कुछ भू-माफियाओं की भी भूमिका रही है। फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

मसौढ़ी रिपोर्ट भोला कुमार