
बिहटा/पटना।
फुटवियर डिज़ाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एफ.डी.डी.आई.) पटना ने 2025-26 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन काम करने वाला यह संस्थान, डिज़ाइन और रिटेल प्रबंधन के क्षेत्र में युवाओं को उद्योग-केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान करता है। कार्यकारी निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
डिज़ाइन और प्रबंधन के क्षेत्र में करियर की नई राह
एफ.डी.डी.आई. पटना में बैचलर ऑफ डिजाइन के अंतर्गत फुटवियर डिज़ाइन, फैशन डिज़ाइन तथा बी.बी.ए. रिटेल और फैशन मैनेजमेंट जैसे लोकप्रिय कोर्स संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही एम.बी.ए. रिटेल व फैशन मैनेजमेंट में भी एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। संस्थान का फोकस छात्रों को ऐसे व्यावसायिक कौशल देने पर है जिससे वे इंडस्ट्री में तुरंत योगदान दे सकें। विभिन्न विभागों के प्रमुख और अनुभवी संकाय सदस्य छात्रों को व्यावहारिक और तकनीकी दोनों ही स्तरों पर मार्गदर्शन करते हैं।
भारतीय सेना के जवानों का विशेष प्रशिक्षण शुरू
प्रेस वार्ता के दौरान नीरज कुमार ने जानकारी दी कि एफ.डी.डी.आई. पटना में भारतीय सेना से नामित 38 जवानों के लिए तीन महीने का ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन फूटवियर मैन्युफैक्चरिंग एंड रिटेलिंग’ 21 अप्रैल से शुरू हो गया है। संस्थान ने इन जवानों का स्वागत कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न विभागों के प्रमुख, वरिष्ठ फैकल्टी और कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर उत्साह जताया।
ब्यूरो रिपोर्ट